आरिफ नियाज़ी*
मंगलौर नगर पालिका परिषद द्वारा भी कस्बे में सैनेटाइज़ कराने के लिए एक आधुनिक सेनिटाइजेशन मशीन मंगवाई गयी है। जो कस्बे के गली मोहल्लों में आसानी से सैनेटाइज़ करेगी।गौरतलब है कि मंगलौर क्षेत्र में भी कोरोना संक्रमण के तेजी से फैलने के दृष्टिगत उक्त आधुनिक मशीन को लिये जाने का निर्णय पालिकाध्यक्ष हाजी दिलशाद अली एवं अधिशासी अधिकारी अज़हर अली द्वारा लिया गया।
उन्होने कहा कि इस महामारी के समय में कोरोना वायरस ने देश-प्रदेश के साथ-साथ नगर क्षेत्र मंगलौर के बहुत से लोगों को अपनी चपेट में लिया है, जिसके चलते काफी लोगों की जान भी जा चुकी है। कोरोना वायरस के प्रभाव को कम करने तथा नगर क्षेत्र में पर्याप्त रूप से सेनिटाइजेशन किये जाने हेतु इस मशीन को मंगवाया गया है, जोकि आधुनिक मशीन है एवं कम समय में अधिक क्षेत्र को कवर करते हुए प्रभावी रूप से सेनिजाइज करती है।
पालिकाके स्वास्थ्य लिपिक वसीम अब्बासी द्वारा बताया गया कि यह मशीन एक समय में 100 फुट क्षेत्र को कवर करती है साथ ही एक दिन में 60 किमी क्षेत्र को सेनिटाइज करने की क्षमता रखती है। चेयरमैन प्रतिनिधि डा0 शमशाद अली ने बताया कि कोरोना महामारी के कारण क्षेत्र के बहुत से लोगों ने अपने परिजनों को खोया है। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के चलते काफी जन हानि भी हुई है,
इसीके मद्देनजर नगर क्षेत्र मंगलौर को प्रभावी रूप से सेनिटाइज किये जाने के लिये इस आधुनिक मशीन को खरीदा गया है, ताकि क्षेत्र वासियों का कोरोना संक्रमण से बचाव किया जा सके। उन्होने लोगों से अपील करते हुए कहा कि मास्क का प्रयोग अवश्य करे, सामाजिक दूरी बनाये तथा भीड-भाड वाली जगहो पर जाने से बचे।
गौरतलब है कि ये स्प्रे मशीन इससे पहले झबरेड़ा नगर पंचायत में आ चुकी है जिसके बेहतर परिणाम सामने आए थे इस मशीन की खास बात ये है कि ये हवा में फैलने वाले कोरोना वायरस को भी खत्म करने में भी बेहतर साबित हुई है।
इस अवसर पर सभासद जुल्फुकार, सभासद प्रतिनिधि अहसान, नौशाद, सरफराज, कार्यवाहक सफाई नायक संजय कुमार, आधुनिक मशीन आॅपरेटर रिजवान अहमद, स्वास्थ्य लिपिक वसीम अब्बासी, पालिका कर्मी आस मोहम्मद, जावेद, वसीम अहमद, अल्ताफ मलिक, यूसुफ, शकील जिलानी, मुरसलीन, दानिश, इरफान आदि मौजूद रहे।

More Stories
हरिद्वार जिले में गौकशी की बढ़ती घटनाओं से महामंडलेश्वर स्वामी यतीन्द्रानन्द गिरि महाराज बेहद नाराज़, पुलिस प्रशासन को ठहराया जिम्मेदार
कांग्रेस नेता सचिन गुप्ता ने अपने पिता की तीसरी पुण्यतिथि पर लगाया रक्तदान शिविर, बड़ी संख्या में पहुंचे लोग
रुड़की में बाइक सवार युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग,हालत गंभीर,पुरानी रंजिश का मामला