शादी के दिन सुबह दुल्हन के मोबाइल पर आए एक मैसेज से हड़कंप मच गया। आरटीपीसीआर जांच में दुल्हन के साथ ही उसकी छोटी बहन भी कोरोना पॉजिटिव आ गई। इसके बाद परिजनों ने पीपीई किट पहनकर विवाह कार्यक्रम कराने का निर्णय लिया।
पुलिस की निगरानी में दूल्हा, दुल्हन के साथ ही पुरोहित और परिजनों ने पीपीई किट पहनकर विवाह की रस्में पूरी कीं। विवाह संपन्न होने के बाद दूल्हा बिना दुल्हन के ही घर रवाना हो गया, जबकि दुल्हन और उसके परिजनों को क्वारंटीन किया गया है। सरकार ने शादी समारोह में लोगों की संख्या सीमित करने के साथ ही परिवार वालों की कोरोना जांच अनिवार्य कर दी है। मंगलवार को कोटाबाग ब्लॉक के एक गांव की एक युवती का विवाह समारोह संपन्न होना था। इस कारण युवती के साथ परिवार के सभी सदस्यों ने बीते शनिवार को रैपिड और आरटीपीसीआर जांच कराई थी। रैपिड जांच में सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई थी। इस कारण परिजन विवाह की तैयारियों में जुट गए।मंगलवार सुबह महिला संगीत और दोपहर में विवाह समारोह संपन्न होना था। वहीं सुबह स्वास्थ्य महकमे की ओर से परिजनों के मोबाइल नंबरों पर आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट आ गई। इसमें दुल्हन और उसकी छोटी बहन पॉजिटिव आ गईं। इसके बाद परिवार वालों ने आपस में बात कर पीपीई किट पहनकर विवाह समारोह संपन्न कराने का निर्णय लिया।
प्रशासन ने तीन पीपीई किट उपलब्ध कराईं, जबकि परिवार वाले छह पीपीई किट हल्द्वानी से खरीदकर ले आए। विवाह से पहले महिला संगीत कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया।
दूल्हा-दुल्हन के साथ पुरोहित और कन्यादान कर रहे चाचा-चाची ने पीपीई किट पहनकर विवाह की रस्में पूरी कीं। वहीं कोरोना संक्रमण न फैले, इसके लिए प्रशासन के आदेश पर कोटाबाग पुलिस चौकी के दो जवान निगरानी के लिए विवाह संपन्न होने तक मौके पर रहे। दोपहर बाद विवाह समारोह संपन्न होने पर दूल्हा बिना दुल्हन के रवाना हो गया

More Stories
हरिद्वार जिले में गौकशी की बढ़ती घटनाओं से महामंडलेश्वर स्वामी यतीन्द्रानन्द गिरि महाराज बेहद नाराज़, पुलिस प्रशासन को ठहराया जिम्मेदार
कांग्रेस नेता सचिन गुप्ता ने अपने पिता की तीसरी पुण्यतिथि पर लगाया रक्तदान शिविर, बड़ी संख्या में पहुंचे लोग
रुड़की में बाइक सवार युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग,हालत गंभीर,पुरानी रंजिश का मामला