Jan Mudde

No.1 news portal of India

कोरोना महामारी के लगातार हो रहे प्रसार से डरावने आंकड़ो का खुलता राज, कही हम स्वयं तो नहीं जिम्मेदार, कैसे हो इससे बचाव जानने के लिए पढ़े पूरी खबर

Spread the love

उत्तराखंड में कोरोना किसी को भी नही छोड़ रहा है क्या बच्चे क्या युवा क्या बुजुर्ग सभी इसकी घातक चपेट में आये हुए है सरकार की तरफ से जो आंकड़ा सामने आया है वो बताने के लिए काफी है कि कोरोना से किसी को इम्युनिटी नहीं है आंकड़े कहते है कि एक से बीस मई के बीच राज्य में 0 से 9 साल के 2044 बच्चे संक्रमित हुए। 10 से 19 साल के 8661 बच्चे संक्रमित हुए यानि 1 से 19 साल के लगभग 10705 बच्चे केवल 20 दिन में संक्रमित हुए है वही 20 से 29 साल के 25299 युवा संक्रमित हुए। 30 से 39 साल के 30 हजार के करीब, 40 से 49 वर्ष के 23 हजार, 50 से 59 वर्ष के 16 हजार, 60 सक 69 वर्ष 10 हजार, 70 से 79 वर्ष के 4757, 80 से 90 वर्ष के 1500 जबकि 90 साल से अधिक उम्र के राज्य में कुल 139 लोग संक्रमित हुए हैं। उत्तराखंड में कोरोना की दूसरी लहर के दौरान अस्पतालों में छिपाई गई मौत का बैकलॉग खत्म होने का नाम नहीं ले रहा।वहीं अस्पतालों द्वारा एक बार फिर पहले हो चुकी 70 मौतों का ब्योरा स्टेट कंट्रोल रूम को भेजा गया। जिससे राज्य में कोरोना संक्रमण के बाद मरने वाले कुल मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 5734 हो गया है। इधर शनिवार को राज्य के विभिन्न अस्पतालों में 64 मरीजों की मौत हो गई। जिसमें सबसे अधिक आठ मरीजों की हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में हुई। इसके अलावा अन्य अस्पतालों में इक्का दुक्का मरीजों की ही मौत हुई है। राज्य में पिछले दो दिनों से मरीजों की मौत के आंकड़े कम हुए हैं। लेकिन बैक लॉग के मामले कम न होने से कुल मरीजों की मौत के आंकड़ों में तेजी से इजाफा हो रहा है।

error: Content is protected !!
जन मुद्दे के लिए आवश्यकता है उत्तर प्रदेश/उत्तराखंड के सभी जिलो से अनुभवी ब्यूरो चीफ, पत्रकार, कैमरामैन, विज्ञापन प्रतिनिधि की। आप संपर्क करे मो० न० 9719430800,9557227369