Jan Mudde

No.1 news portal of India

बोहराकून में एक अल्टो कार के गहरी खाई में गिरने से एक की मौत,तीन घायल

Spread the love

उत्तराखंड के पर्वतीय मार्गों में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं , इसी बीच यहां नैनीताल जनपद के भीमताल से दुखद खबर सामने आ रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात एक बजे हल्द्वानी मार्ग के बोहराकून में एक अल्टो कार के गहरी खाई में गिरने से एक की मौत हो गयी जबकि तीन लोग घायल हो गये। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव व घायलों को तीन बे तक गहरी खाई से निकालकर सीएचसी भीमताल और वहां से हल्द्वानी सुशील तिवारी अस्पताल भेजा। मृतक की गणेश दत्त भट्ट (54) पुत्र टीका दत्त भट्ट निवासी 17 एकड़ शास्त्री नगर बिंदुखत्ता लालकुआं के रुप में हुई है।

थानाध्यक्ष रमेश बोहरा ने बताया कि शनिवार की रात एक बजे सूचना मिली कि भीमताल- हल्द्वानी मोटर मार्ग पर सुसाइड प्वाइंट के पास एक कार गिर गई है। सूचना पर वह पुलिस बल के तत्काल रवाना होकर मौके पर पहुंचा। तीन घायलों को उनके रिश्तेदारों एवं पुलिस बल द्वारा गहरी एवं खतरनाक खाई से निकाल कर 108 एवं थाने के राजकीय वाहन से सीएससी भीमताल ले जाया गया, जहां पर एक व्यक्ति को प्राथमिक उपचार के पश्चात उनकी इच्छानुसार उनके रिश्तेदारों के साथ घर भेज दिया गया, शेष दो गंभीर घायलों को 108 के माध्यम से राजकीय सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी भेजा गया, तथा एक व्यक्ति की मौके पर ही मृत्यु हो गई थी जिसके शव को सीएससी भीमताल में रखवाया गया है।

घायलों का विवरण
1- ललित मोहन जोशी पुत्र श्री श्रीकृष्ण जोशी उम्र 28 वर्ष निवासी नगला पंतनगर जनपद उधम सिंह नगर
2- हरेंद्र सिंह पुत्र नारायण सिंह उम्र 38 वर्ष निवासी गांधीनगर बिंदुखत्ता लालकुआं जनपद नैनीताल
3- नंदा बल्लभ भट्ट पुत्र श्री माधवानंद भट्ट उम्र 53 वर्ष निवासी 17 एकड़ शास्त्री नगर बिंदुखत्ता थाना लाल कुआं जनपद नैनीताल

मृतक
गणेश दत्त भट्ट पुत्र श्री टीका दत्त भट्ट उम्र 54 वर्ष निवासी 17 एकड़ शास्त्री नगर बिंदुखत्ता लालकुआं जनपद नैनीताल

error: Content is protected !!
जन मुद्दे के लिए आवश्यकता है उत्तर प्रदेश/उत्तराखंड के सभी जिलो से अनुभवी ब्यूरो चीफ, पत्रकार, कैमरामैन, विज्ञापन प्रतिनिधि की। आप संपर्क करे मो० न० 9719430800,9557227369