Jan Mudde

No.1 news portal of India

इस कारण से सी बी एस सी की अटल उत्कृष्ट के इन 18 विद्यालयों को मान्यता से नामजूरी, लिस्ट जारी

Spread the love

देहरादून– उत्तराखंड के 190 में से 18 अटल उत्कृष्ट विद्यालयों को सीबीएसई की मान्यता नहीं मिल पाई है। मानक पूरे नहीं करने की वजह से मान्यता को लेकर स्कूलों के सामने पेच फंस गया है। इस समस्या के समाधान के लिए प्रदेश सरकार ने सीबीएसई के चेयरमैन को पत्र भेजकर मानक पूरे करने के लिए मोहलत के साथ ही मान्यता देने में शिथिलता भी मांगी है। प्रदेश सरकार ने हर ब्लाक में दो राजकीय विद्यालयों को अटल उत्कृष्ट विद्यालय के रूप में चयनित किया है। इन विद्यालयों को सीबीएसई की मान्यता दिलाई जा रही है। युद्धस्तर पर किए गए इस काम का असर ये रहा कि 18 विद्यालयों को छोड़कर शेष को सीबीएसई की मान्यता मिल चुकी है। ये विद्यालय मान्यता के लिए निर्धारित मानक पूरे नहीं कर पाए हैं। इनमें अल्मोड़ा जिले में सर्वाधिक आठ अटल उत्कृष्ट विद्यालय हैं। इसके अतिरिक्त चमोली, पौड़ी और पिथौरागढ़ जिलों में तीन-तीन विद्यालय हैं। टिहरी जिले का एक विद्यालय मान्यता हासिल नहीं कर सका है। सीबीएसई ने तकरीबन छह बिंदुओं पर खामियां पाते हुए इन्हें दुरुस्त करने को कहा है। सीबीएसई के मानक के मुताबिक विद्यालय भवन का ढांचा एक इकाई के रूप में होना चाहिए। कुछ विद्यालयों में सिंगल बिल्डिंग नहीं होने मान्यता की राह के आड़े आया है। विद्यालय परिसर के चारों ओर पक्की चाहरदीवारी, शिक्षकों का पर्याप्त बंदोबस्त होना चाहिए। साथ ही विद्यालय की अपनी वेबसाइट चालू होनी चाहिए। इनमें कुछ मानकों की पूर्ति के लिए प्रदेश सरकार की ओर से प्रयास किए जा रहे हैं। लिहाजा शिक्षा सचिव ने सीबीएसई के चेयरमैन को पत्र भेजकर मानक पूरे करने के लिए मोहलत मांगी है। साथ ही मानक पूरे करने तक उक्त विद्यालयों को मान्यता देने का अनुरोध किया गया है। अटल उत्कृष्ट विद्यालयों में शिक्षकों और प्रधानाचार्यों की नियुक्ति के लिए आवेदन की तिथि बढ़ाकर 25 मई की जा चुकी है।

error: Content is protected !!
जन मुद्दे के लिए आवश्यकता है उत्तर प्रदेश/उत्तराखंड के सभी जिलो से अनुभवी ब्यूरो चीफ, पत्रकार, कैमरामैन, विज्ञापन प्रतिनिधि की। आप संपर्क करे मो० न० 9719430800,9557227369