देहरादून मंत्री हरक सिंह रावत की प्रेस कॉन्फ्रेंस।
वन विभाग,पॉल्युशन कण्ट्रोल बोर्ड से 25 करोड़ रुपए सरकार को दिए
सरकार को कोविड से लड़ाई में बचाव के लिए मदद की
मंत्री हरक सिंह रावत ने कहा कि इस कोविड काल मे सरकार की आर्थिक स्थिति राजस्व के लिहाज से कमजोर हो रही है। प्रदेश सरकार के आर्थिक राजस्व में लोग मदद करे।

लोग सीएम राहत फंड में अधिक से अधिक मदद करे
देहरादून मंत्री हरक सिंह रावत ने बताया कि आयुष 64 दवा खरीद करेगी सरकार। आज सीएम से मंजूरी ली गई है। भारत सरकार ने इस दवा की मंजूरी दी है। आयर्वेदिक ये दवा इलाज के रूप में इस्तेमाल होगी कोविड मरीजों को इलाज़ के लिए दी जाएगी। मंत्री हरक सिंह रावत ने कहा कि में दावा नही कर रहा लेकिन दवा के बेहतर परिणाम है लिहाज़ा वितरण किया जाएगा।





More Stories
दलित समाज के उत्पीड़न पर मुस्लिम इलाके में दौड़ी पुलिस, मामला निकला झूठा, सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थी पलायन की खबरें।
महुआ खबर न्यूज चैनल के रेजिडेंट एडिटर यूपी राहुल मिश्रा की मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव से खास मुलाकात।
नारसन क्षेत्र में सड़क हादसे रोकने के लिए यातायात पुलिस सक्रिय, उत्तम चीनी मील में गन्ना वाहनों पर लगाए गए रिफ्लेक्टर।