आरिफ नियाज़ी
मंगलौर से कांग्रेस विधायक काज़ी निज़ामुद्दीन ने स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर प्रदेश की भाजपा सरकार पर बड़ा हमला बोला है काज़ी निज़ामुद्दीन ने बड़ी बेबाकी के साथ कहा कि रूडकी मंगलौर और नारसन में सरकारी अस्पतालों की हालत बद से बदतर हो चुकी है जहां उपचार करने के लिए डॉक्टर तक भी नहीं हैं।उन्होंने कहा कि सरकार इन अस्पतालों में डॉक्टर नहीं भेजना चाहती कोरोना काल मे इन अस्पतालों में डॉक्टर ना मिलने से गांव गांव के लोग परेशान हो चुके हैं।
[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”advertisement” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
काज़ी निज़ामुद्दीन ने आरोप लगाया कि नारसन सीएचसी में धूल और गंदगी के सिवाए कुछ नहीं है डॉक्टर तो बहुत दूर स्टाफ तक नहीं है आज नारसन सीएचसी लावारिस हालत में हैं जबकि नारसन क्षेत्र में कोरोना के मामले तेजी से बढ़े हैं वो इस मामले को लेकर लगातार सरकार को जगाते रहे लेकिन सरकार सुनने को ज़रा भी तैयार नहीं है उन्होंने कहा कि ये समय राजनीति का नहीं है काम करने का है सरकार को स्वास्थ्य सेवाओं पर सबसे पहले ध्यान देना चाहिए।
दर्जनों गांव इस माहमारी की चपेट में हैं लेकिन सरकार के पास कोई संसाधन नहीं हैं। पूरे प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाएं बिगड़ी हुई हैं भाजपा के रामनगर विधायक ने अपने यहां के अस्पताल को लेकर खुद मुख्यमंत्री की आलोचना तक कर डाली भाजपा विधायक राजेश शुक्ला भी अस्पताल की हालत पर लगातार सवाल उठा रहे हैं लेकिन सरकार नहीं सुन रही है। उन्होंने कहा कि अगर वो कोई बात कहते हैं तो राजनीति का रूप दिया जाता है क्या रामनगर के भाजपा विधायक भी राजनीति कर रहे हैं।
क्या भाजपा विधायक राजेश शुक्ला भी राजनीति कर रहे हैं। इस हकीकत को अब जनता समझ चुकी है। मंगलौर विधायक ने सवाल किया कि आज कोरोना काल में सांसद, मंत्री और विधायक पूरी तरह से गायब हैं अगर सांसद दो शब्द भी जनता के लिए कह देते तो बेहतर होता लेकिनआज सांसद विधायक और मंत्री सभी गायब हैं किसी को जनता से कोई लेना देना नहीं है।
जो लोगों की मदद करने निकलता है उस पर मुकदमें दर्ज करते हैं ये सरकार तानाशाह है जो चुनाव के समय दिखाई देती है लेकिन जनता की परेशानी से सरकार को कोई लेना देना नहीं है आज जनता अपने सांसद को ढूंढ रही है लेकिन उनका कोई पता नहीं है।

More Stories
हरिद्वार जिले में गौकशी की बढ़ती घटनाओं से महामंडलेश्वर स्वामी यतीन्द्रानन्द गिरि महाराज बेहद नाराज़, पुलिस प्रशासन को ठहराया जिम्मेदार
कांग्रेस नेता सचिन गुप्ता ने अपने पिता की तीसरी पुण्यतिथि पर लगाया रक्तदान शिविर, बड़ी संख्या में पहुंचे लोग
रुड़की में बाइक सवार युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग,हालत गंभीर,पुरानी रंजिश का मामला