आरिफ नियाज़ी
कोविड-19 के संक्रमण के मामले अभी राज्य में नियंत्रण में नहीं है हालांकि स्वास्थ्य विभाग और सरकार कोविड-19 कर्फ्यू के ऐलान के बाद तेजी से स्वास्थ्य व्यवस्थाएं बढ़ाने में जुटी है बावजूद इसके अब पहाड़ी इलाकों में तेजी के साथ इस संक्रमण के फैलने की खबरें आ रही है हालांकि इन सबके बीच राहत भरी खबर लोग जितनी तेजी के साथ कोविड-19 की चपेट में आ रहे हैं तो उतनी तेजी के साथ ही रिकवर होकर ठीक हो रहे हैं और अस्पतालों से डिस्चार्ज हो रहे हैं।
रविवार को उत्तराखंड में राहत भरी खबर यह है कि 5034 लोगों ने कोरोनावायरस को हराकर घर वापसी की है और 4496 नए मामले आए हैं लेकिन चिंता की बात यह है कि पिछले 24 घंटों में 188 लोगों की मौत हो गई है अभी राज्य में 78802 एक्टिव मामले हैं जबकि कुल आंकड़ा 287286 पहुंच गया है जिनमें से 198530 लोग यानी 69 फ़ीसदी लोग ठीक हो चुके हैं।
जबकि 4811 लोगों की मौत हो चुकी है अभी 14471 लोगों की जांच रिपोर्ट आनी बाकी है।रविवार को अल्मोड़ा में 65 बागेश्वर में 153 चमोली में 211 चंपावत में 41 देहरादून में 1248 हरिद्वार में 572 नैनीताल में 117 पौड़ी गढ़वाल में 391 पिथौरागढ़ में शो रुद्रप्रयाग में 356 टिहरी गढ़वाल में 498 उधम सिंह नगर में 393 और उत्तरकाशी में 351 मामले सामने आए हैं।

More Stories
हरिद्वार जिले में गौकशी की बढ़ती घटनाओं से महामंडलेश्वर स्वामी यतीन्द्रानन्द गिरि महाराज बेहद नाराज़, पुलिस प्रशासन को ठहराया जिम्मेदार
कांग्रेस नेता सचिन गुप्ता ने अपने पिता की तीसरी पुण्यतिथि पर लगाया रक्तदान शिविर, बड़ी संख्या में पहुंचे लोग
रुड़की में बाइक सवार युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग,हालत गंभीर,पुरानी रंजिश का मामला