आरिफ नियाज़ी
रूडकी सिविल हॉस्पिटल में ऑक्सीजन का एक सिलेंडर गम हो जाने से हड़कंप मच गया ऑक्सीजन सिलेंडर गम होने पर अस्पताल प्रबंधन में अफरा तफरी का माहौल देखने को मिला हालांकि कई घंटे अस्पताल में तालशने के बाद आखिरकार ऑक्सीजन सिलेंडर मिलने के बाद अस्पताल प्रबंधन ने राहत की सांस ली।
दरअसल अस्पताल की स्टाफ नर्स ऑक्सीजन के सिलेन्डर को दूसरी जगह रखकर भूल गई थीं। जिसके बाद अस्पताल में अफरातफरी का माहौल रहा अब कोरोना मरीज़ों के सामने ऑक्सीजन की कमी आड़े आने नहीं दी जाएगी। हालांकि अस्पताल के सीएमएस डॉक्टर संजय कंसल ने बताया कि अस्पताल में ऑक्सीजन की कोई कमी नही है पर्याप्त मात्रा में अस्पताल में ऑक्सीजन मौजूद है जो कड़ी सुरक्षा में रखे गए हैं।
उन्होंने बताया कि अस्पताल में चालीस बैड का वार्ड बनाया गया है । अभी तक छह मरीज भर्ती हो चुके हैं जिनका उपचार हॉस्पिटल में चल रहा है। दो मरीज़ों की स्थिति में काफी सुधार आया है अगर उनकी स्थिति बेहतर रही तो कल उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी। अस्पताल के सीएमएस ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि बेवजह घर से बाहर ना निकलें।अगर कोई आवश्यक कार्य से बाहर जाना भी पड़े तो मास्क और सैनेटाइज़ का प्रयोग अवश्य करें।
जिससे आपकी और दूसरों की भी सुरक्षा बनी रहे। गौरतलब है कि जहां हाल ही में वेंटिलेटर के मामले में सिविल आपताल प्रबन्धन को काफी फजीहत झेलनी पड़ी थी जिसे मीडिया ने प्रमुखता से दिखाई थी वहीं अस्पताल प्रबंधन अब ऑक्सीजन को लेकर पूरी तरह से गंभीर है।
[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”advertisement” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]

More Stories
हरिद्वार जिले में गौकशी की बढ़ती घटनाओं से महामंडलेश्वर स्वामी यतीन्द्रानन्द गिरि महाराज बेहद नाराज़, पुलिस प्रशासन को ठहराया जिम्मेदार
कांग्रेस नेता सचिन गुप्ता ने अपने पिता की तीसरी पुण्यतिथि पर लगाया रक्तदान शिविर, बड़ी संख्या में पहुंचे लोग
रुड़की में बाइक सवार युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग,हालत गंभीर,पुरानी रंजिश का मामला